अपडेट----सोनीपत में चुनाव डयूटी दे रहे क्लर्क की मौत

 


सोनीपत, 25 मई (हि.स.)। सोनीपत के गांव सेरसा जाटी में चुनाव ड्यूटी पर गए वीरेंद्र की शुक्रवार की रात को तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। मौके पर जमा लोग उसे प्राथमिक उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सोनीपत निवासी वीरेंद्र सिंह गन्नौर के गांव पुगथला स्थित सरकारी स्कूल में क्लर्क था। वीरेंद्र सिंह को सेरसा में चुनावी डयूटी पर भेजा गया था। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के अनुसार उक्त कर्मचारी को दौरा पड़ने के बाद अधरंग हो गया। अचानक उसके शरीर के कई हिस्सों ने काम करना बंद कर दिया। तबियत बिगड़ने के बाद कर्मचारी को सोनीपत के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सेक्टर 27 की पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के लिए उसका शव को सोनीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नियमानुसार मृतक कर्मचारी के आश्रितों को 15 लाख रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी। इसके अलावा सरकार और विभाग अपने स्तर पर निर्णय करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/