गुलाबी गैंग को जनता नहीं देगी पनपने, रोहतक में खिलेगा कमल का फूल : मनीष ग्रोवर
रोहतक, 24 सितंबर (हि.स.)।भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर ने कहा कि सबको पता है कि कांग्रेस के समय गुंडागंदी व भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा, लेकिन भाजपा ने भयमुक्त वातावरण लोगों को दिया। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है, जबकि कांग्रेस के समय गुंडागर्दी इतनी थी कि लोग घरों से भी निकलने को डरते थे और व्यापारी तो अपनी सुरक्षा के लिए बड़े बड़े डंडे रखने पड़े थे, लेकिन आज व्यापारी भयमुक्त होकर अपना काम कर रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि गुलाबी गैंग को रोहतक की जनता पनपने नहीं देगी और कमल का फूल खिलेगा।
भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर मंगलवार को शहर के मुख्य बाजारों में डोर टू डोर जनंसपर्क अभियान के तहत लोगों से जनसंवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को सुरक्षित माहौल प्रदान किया है, जबकि कांग्रेस के समय सबको पता है कि किस तरह से व्यापारियों से मारपीट व रंगदारी मांगी जाती थी, लेकिन आज भाजपा के समय व्यापारी सहित हर वर्ग अपने आप को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करती है, जबकि भाजपा सरकार को जो जनता से वायदा करती है, उसे जरूर पुरा करती है।
भाजपा के दस साल के शासन में रोहतक में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है, जोकि कांग्रेस को हजम नहीं हो रहे है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने दस साल में अनेक योजनाएं लागू ही नहीं की, बल्कि पूरे पारदर्शिता तरीक्के से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है। मनीष ग्रोवर ने दावा किया कि प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से तीसरी बार कमल का फूल खिलाने का मन बना लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल