सोनीपत: विरोधियों की धमकियों का जवाब जनता वोट से देगी: देवेंद्र कादियान

 


सोनीपत, 22 सितंबर (हि.स.)। गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान ने

कहा कि वह जनता की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध

हैं। विरोधियों द्वारा उनके समर्थकों को धमकियां देना निंदनीय है, लेकिन इसका जवाब

5 अक्टूबर को वोट के जरिए दिया जाएगा।

रविवार को कादियान ने शेखपुरा, सैय्या खेड़ा, कैलाना और पुरखास

राठी में जनसभाएं कीं। ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और गैस सिलेंडर के निशान पर

वोट डालने का वादा किया। कादियान ने कहा कि पार्टी से टिकट कटने पर विरोधियों ने खुशी

मनाई, लेकिन जनता ने उन्हें अपनी टिकट देकर मैदान में उतारा। वे पिछले 9 सालों से जनता

की सेवा कर रहे हैं और विरोधियों के आरोपों का जवाब जनता खुद देगी। उन्होंने अपनी बहन

के विधायक रहने के दौरान क्षेत्र में विकास न होने का भी जिक्र किया और कहा कि इस बार

जनता उनके साथ है, और वही अंतिम फैसला करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना