सोनीपत: जनता मूड भाजपा की सरकार तीसरी बार बनाने का: कौशिक

 




सोनीपत, 26 सितंबर (हि.स.)। गन्नौर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र कौशिक ने कहा

कि जनता का मूड भाजपा की तीसरी बार सरकार लाने का बन चुका है। किसी के बहकावे में

मत आना। गुरुवार को कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की

रैली ने पूरा माहौल ही बदल दिया है। भय, भूख भ्रष्टाचार से निजात दिलाने वाली भाजपा

की सरकार ने लोगांे में देश भक्ति का जज्बा दिया, बिना पर्ची बिना खर्ची के योग्यता

आधार पर नौकरी दी।

देवेंद्र कौशिक का गढी झज्जारा पहुंचने उनके चाहने वालों ने

फूल माला पहना कर पुष्प वर्षा करके शानदार स्वागत किया तो देवेंद्र कौशिक ने सभी का

आभार व्यक्त किया। कौशिक ने कहा कि प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को सराहा। ओलंपिक और पैरालंपिक

में पदक विजेताओं को देश की शान बताया। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र सरकार देश में

ओलंपिक खेल भारत में करवाने का प्रयास कर रही है, जिसका सीधा फायदा हरियाणा के खिलाड़ियों

को होगा। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में हर शहर में ओलंपिक नर्सरी बनाने संकल्प लिया

है। इससे हरियाणा में नई खेल प्रतिभाएं पैदा होगी और आगे बढ़ेगी।

हमारा हरियाणा किसान

जवान और पहलवान के नाम से पहचाना जाता है। हरियाणा के सैनिकों की बदौलत कश्मीर में

शांति लाने के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया। उन्होंने जफरपुर, भोरा रसुलपुर, नया

बांस, खुबडू, दातौली, बेगा, गन्नौर शहर में नुक्कड़ सभाएं करके कमल का जीत दिलाने के

लिए वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा गठबंधन की सरकार है

इसलिए हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार लेकर आए। इनके साथ पूर्व विधायक निर्मल चौधरी,

आजाद नेहरा, निशांत छौक्कर रहे जगह-जगह ग्रामीणों ने भरपूर स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना