सोनीपत: जनता इस बार बदलाव कर रही है: कादियान

 


सोनीपत, 2 अक्टूबर (हि.स.)। गन्नौर से निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान ने

कहा कि इस बार जनता बदलाव के लिए तैयार है। आपकी एक वोट हमारे सामूहिक प्रयासों को

सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। देवेंद्र कादियान बुधवार को विभिन्न गांवों

में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। कादियान ने कहा कि उन्हें जनता से मिल रहे समर्थन

से विरोधियों के हौसले पस्त हो गए।

उन्होंने कहा कि अब समय है कि हमें अपने चुनाव को मजबूती

से लड़ने के लिए अफवाहों से बचना होगा। कादियान ने कहा कि 3 अक्टूबर को पुरखास गांव

के स्टेडियम में बारहा सम्मान रैली का आयोजन होगा।

उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों

को रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इससे पहले सुबह 8 बजे शहर में महिला शक्ति यात्रा

निकाली जाएगी। महिलाएं बीएसटी कॉलोनी में एकत्रित होंगी, इसके बाद नमस्ते चौक, रेलवे

स्टेशन, नगरपालिका रोड, जनता रोड से होते हुए बीएसटी कॉलोनी में समापन होगा। इसमें

महिलाएं अपने बेटे-भाई के पक्ष में वोट की अपील करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना