यमुनानगर: विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है- कंवर पाल
-- कृषि मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी में किया जनसंपर्क
--भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के लिए मांगे वोट
यमुनानगर, 15 मई (हि.स.)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बुधवार को विधानसभा जगाधरी के अंतर्गत रेलवे रोड,गांधी धाम व सैक्टर 18 हाउसिंग बोर्ड में जनसंपर्क अभियान में जनसभा को संबोधित किया। अंबाला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने सभी कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश लोगों तक पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि वे जहां-जहां कार्यक्रम आयोजित करते हैं वहां पर प्रधानमंत्री द्वारा देश को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के विजन को जनता का पूरा आर्शीवाद भी मिल रहा है। उन्होंने चुनावी कार्यक्रमों के दौरान लोगों को देश व प्रदेश की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की नीतियों एवं योजनाओं के अन्तर्गत गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाने, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था, गरीब परिवारों को आयुष्मान योजना के अन्तर्गत लाना, गरीब परिवारों को उज्जवला योजना के तहत मुफत गैस कनैक्शन वितरित करना, मातृ वंदना योजना के जरिये महिलाओं सहायता देना और अनेकों असंख्य लाभकारी योजनाए चलाकर गरीबों को प्रदान किया गया हैं। ये सब उपलब्धियां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन हैं। उन्होंने कहा कि यदि देश की जनता भाजपा व नरेन्द्र मोदी की नीतियों एवं योजनाओं पर विश्वास जता रही है तो यह भाजपा की मेहनत का परिणाम ही नहीं बल्कि 10 वर्षों से देश की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किए गए निरंतर प्रयासों का प्रतिफल है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव