हिसार : खरड़ के ग्रामीणों ने हांसी बिजली निगम के कार्यालय के समक्ष दिया धरना

 


एसडीओ ने समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन देकर धना करवाया समाप्त

हिसार, 24 मई (हि.स.)। बिजली निगम की ओर से खरड़ अलीपुर के कार्यालय को हांसी से उमरा गांव में शिफ्ट किए जाने के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने हांसी बिजली निगम कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना दिया। धरने की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान कुलदीप खरड़ ने की।

ग्रामीणों ने बताया कि अब तक खरड़ अलीपुर के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित सभी कार्यों के लिए हांसी में आते थे। अब उनका बिजली कार्यालय हांसी से उमरा गांव में शिफ्ट कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना था कि हमारे गांव में बिजली कर्मचारी की संख्या दो है। रात के समय दो और दिन में चार कर्मचारियों सहित इनकी संख्या छह की जानी चाहिए ताकि गांव में निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई हो सके।

ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू किए जाने की सूचना मिलने पर बिजली निगम के एसडीओ मोहन लाल जांगड़ा, फोरमैन सुरेंद्र यादव, लाइनमैन राहुल और शुभम मौके पर पहुंचे और उन्होंने धरने पर बैठे ग्रामीणों के समस्याओं को सुनकर जल्द समाधान का आश्वासन दिया। एसडीओ मोहन लाल जांगड़ा से मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने कहते हुए अपना सांकेतिक धरना समाप्त कर दिया कि यदि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया तो वो दोबारा से स्थाई धरना शुरू करने से गुरेज नहीं करेंगे।

प्रधान कुलदीप खरड़ ने बताया एसडीओ मोहनलाल जांगड़ा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और तुरंत प्रभाव से इनके समाधान के आदेश दिए। कुलदीप खरड़ ने बताया कि एसडीओ ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा बिजली घर में लगाया गया सांकेतिक धरना समाप्त कर दिया है। इस अवसर पर खरड़ अलीपुर के सरपंच सुभाष वाल्मीकि, मय्यड़ गांव के सरपंच विकास, ब्लॉक समिति प्रतिनिधि साहिल शर्मा, रवि सहरावत, जग्गू सहरावत, राजेंद्र मास्टर, चंदन नंबरदार, नरेश बूरा, बंटी वाल्मीकि सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव