हिसार : ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन ने कार्यकारी अभियंता कार्यालय पर दिया धरना
बिजली मंत्री वादाखिलाफी से कर्मचारियों में भारी रोष : कादयान
हिसार, 3 जनवरी (हि.स.)। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन ने बिजली मंत्री पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कार्यकारी अभियंता (ऑप्रेशन) डिवीजन नंबर 1 के सुशीला भवन के पास स्थित कार्यालय के समक्ष बुधवार को काले बिल्ले लगाकर यूनिट स्तरीय धरना दिया और कार्यकारी अभियंता को बिजली मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। धरना की अध्यक्षता यूनिट प्रधान सुरेश रोहिल्ला ने की तथा संचालन यूनिट सचिव अशोक सैनी ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य उप प्रधान सूबे सिंह कादयान, सचिव दलीप सोनी व सर्कल सचिव दिलबाग जांगड़ा ने बताया कि प्रदेश के बिजली मंत्री के सिरसा स्थित कैम्प कार्यालय पर चले महापड़ाव आंदोलन के दबाव में जिन मांगों पर सहमति बनी थी, उनको अभी तक लागू नहीं किया गया है। बिजली मंत्री की वादा खिलाफी को लेकर बिजली कर्मचारियों में भारी रोष है। जिसके विरोध में 27 दिसंबर को गेट मीटिंग कर काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन किया गया और आज यूनिट स्तरीय धरना दिय जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिजली मंत्री के साथ बैठक में कौशल रोजगार निगम में गए कर्मचारियों व उनके परिवार को पांच लाख रुपए तक की मेडिकल सुविधा देने, सभी सब स्टेशनों व शिकायत केंद्रों पद दो-दो कर्मचारी नियुक्त करने, महिला कर्मचारियों को ड्यूटी स्थल पर क्रेच रूम व शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाने, सभी तकनीकी स्टाफ को एकमुश्त सुरक्षा औजार उपलब्ध करवाने, सभी कर्मचारियों को वर्दी एक मुश्त जारी करने, सभी कर्मचारियों को सर्कल स्तर पर ट्रेनिंग देने, जोखिम भत्ता देने तथा अन्य मांगों के लिए कमेटी गठित करने पर सहमति बनी थी। उन्होंने बताया कि सहमति के बावजूद मानी गई मांगों को अभी तक लागू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके सरकार कर्मचारियों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक मांगों को लागू नहीं किया जाता, तब तक यूनियन आंदोलन जारी रखेगी।
यूनिट सचिव अशोक सैनी ने बताया कि 23 जनवरी को सर्कल स्तरीय धरना दिया जाएगा। इसके अलावा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की 04 फरवरी को रोहतक में प्रस्तावित आक्रोश रैली में बिजली कर्मचारी बढ़-चढक़र भाग लेंगे। धरने को सर्व कर्मचारी संघ से पवन कुमार, ओम प्रकाश वर्मा, विनोद कुमार, सुरेन्द्र चहल, अभय राम फौजी, सुभाष लाम्बा, कृष्ण सैनी, रमेश मोर, अनिल बागड़ी, सुरेन्द्र फौजी, राजबीर जांगड़ा, राजबीर फौजी, विनोद सैनी, सतीश कुमार, अनिल वर्मा, त्रिलोक शर्मा, राजेश चौहान, रमेश बूरा व जोगेन्द्र पूनिया आदि ने भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव