सोनीपत: ह्यूमन वेलफेयर को-आपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ लामबद्ध हुए लाेग

 


सोनीपत, 19 मार्च (हि.स.)। ह्यूमन

वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-आपरेटिव सोसाइटी के पीड़ित एजेंटों की बैठक बुधवार काे गन्नौर के

लहरी सिंह पार्क में हुई। जिसमें 25 मार्च को जंतर-मंतर पर होने वाले प्रदर्शन की तैयारियों

पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता ह्यूमन वेलफेयर कोपरेटिव सोसाइटी के संयोजक पवन

वशिष्ठ ने की, जबकि मुख्य वक्ता सीटू के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा रहे।

आनंद

शर्मा ने बताया कि यह सोसाइटी 2016 से काम कर रही थी और देशभर के 45 लाख निवेशकों से

लगभग 73 हजार करोड़ रुपये इकट्ठा किए गए। अब सोसाइटी के सभी अधिकारी फरार हैं, जिससे

लाखों निवेशकों का भविष्य अंधकार में है। उन्होंने सरकार से मांग की कि सोसाइटी के

सीएमडी समीर अग्रवाल और पूरी प्रबंधन टीम को गिरफ्तार किया जाए और निवेशकों का पैसा

लौटाया जाए। पवन वशिष्ठ ने बताया कि 5 मार्च को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास पर

प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

बैठक में हरिकिशन, विपुल अशोक, पवन सैनी, मंजीत गुलाब और बालकिशन त्यागी सहित अन्य

लोग मौजूद रहे। सभी ने 25 मार्च को संसद भवन, जंतर-मंतर पर जुटकर आंदोलन को मजबूती

देने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना