हिसार: विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिभा खोज जैसे कार्यक्रम जरूरी: प्रो. बीआर कम्बोज
हिसार, 24 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने कहा है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों को एक साथ लाने और उन्हें आपस में जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। यह मंच भिन्न-भिन्न प्रकार की संस्कृति को एक साथ लाने व विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा को दर्शाने का अवसर प्रदान करता है। वे शनिवार को विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा खोज-2024 कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की सांस्कृतिक मंच शाखा द्वारा किया गया। कुलपति ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा खोज-2024 कार्यक्रमों जैसी गतिविधियों से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्हें जागरूक और समर्थ नागरिक के रूप में तैयार करती है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन के साथ-साथ खेलो व सांस्कृतिक जैसे कार्यक्रमों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें। साथ ही अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करने का भी संदेश दिया। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।
मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नीरज कुमार ने सभी का स्वागत कर कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जबकि महाविद्यालय की शाखा सांस्कृतिक मंच की प्रभारी डॉ. अर्पणा ने धन्यवाद किया। मंच का संचालन विद्यार्थी अंकित व सुनैना ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारीगण सहित इससे जुड़े समस्त महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष सहित वैज्ञानिक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव