सिरसा: स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत: डा. जयप्रकाश
सिरसा, 12 जनवरी (हि.स.)। जननायक जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जीवनी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचार-उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए, का उल्लेख करते हुए छात्रों को निरंतर परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि युवा विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलें तो राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है। डॉ. जयप्रकाश सोमवार स्वामी विवेदानंद की जयंती पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
डा. जयप्रकाश ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक मजबूती का माध्यम नहीं, बल्कि यह राष्ट्र की आत्मनिर्भरता और एकता का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाएं। इस दौरान रन फॉर स्वदेशी थीम पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए एक प्रेरणादायी व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसके पश्चात कॉलेज परिसर में 2 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। दौड़ का उद्देश्य युवाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ-साथ स्वदेशी अपनाने के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को स्वदेशी अपनाने की शपथ भी दिलाई गई।
सीएमके नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को आत्मसात करने का दिवस हैं। साध्वी संतोष भारती ने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान सिरसा में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने युवाओं को आत्मविश्वास अनुशासन और सेवा भावना के साथ आगे बढऩे का संदेश दिया। स्वामी विवेकानंद ने भारतीय युवाओं को आत्मविश्वास साहस और चरित्र निर्माण का मार्ग दिखाया। उन्होंने युवाओं को केवल ज्ञान प्राप्त करने तक सीमित न रहकर समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने का भी संदेश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma