हिसार : युवाओं व अभिभावकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयाेजन

 


हिसार, 28 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं जिला समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार गांव खरड़ अलीपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के आयोजक जिला नागरिक अस्पताल हिसार के सुकून काउंसलर एवं मास्टर वालंटियर राहुल शर्मा रहे।

राहुल शर्मा ने सोमवार को कहा कि युवाओं के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी नशा से होने वाले शारीरिक, आर्थिक, मानसिक नुकसान के प्रति जागरूक किया गया है। साथ ही मनरेगा श्रमिकों को नशे के नुकसान के बारे में जागरूक किया गया और युवाओं व बच्चों को नशे से बचाने और नशे से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा श्रमिक महिलाओं के लिए बनाया गया पोस एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम, पोक्सो अधिनियम और हिंसा से पीड़ित महिलाओं और बच्चों को सिविल अस्पताल के सुकून केंद्र से सहायता के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने के लिए भी प्रेरित किया गया। राहुल शर्मा ने बताया कि अभी दीपावली का राष्ट्रीय त्योहार आ रहा है, इसलिए इस पर्व पर स्वयं ही शपथ लें कि वह किसी भी प्रकार का कोई नशा नहीं करेगा और अपने परिवार के साथ मिलजुल कर खुशी-खुशी त्योहार मनाएगा ताकि हमारा राष्ट्रीय त्योहार किसी भी प्रकार से फीका न पड़े। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण लोग एवं मनरेगा श्रमिक और मेट उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर