कैथल: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा
कैथल, 27 अक्तूबर (हि.स.)। भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा को हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा प्रताप गेट से चलकर डोगरा गेट, सीवन गेट, महादेव कालोनी, सिरटा रोड, भगवान परशुराम चौक, माता गेट, भगवान वाल्मीकि चौक, कमेटी चौक, पेहवा चौक, पुराना बस स्टैंड, छात्रावास रोड, रेलवे गेट, चंदाना गेट होती हुई प्रताप गेट संपन्न हुई।
हैफेड चेयरमैन ने कहा कि भगवान महर्षि वाल्मीकि ने भगवान राम के जन्म से पूर्व ही महाग्रंथ रामायण की रचना की थी। उन्होंने समाज को नैतिकता से जीवन जीने, बाप का बेटे, भाई का भाई, पत्नी का पति के प्रति फर्ज का मार्ग दिखाया। उनके दिखाए गए मार्ग पर हम सभी को चलना चाहिए। वह केवल एक विशेष वर्ग के नहीं, बल्कि समस्त मानव जाति में पूजनीय हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव