हिसार : पेट्रोल पंप मालिक ने पकड़ी स्कूल बसों में अवैध डीजल भर रही निजी गाड़ी
गाड़ी छोड़कर चालक हो गया फरारहिसार, 23 दिसंबर (हि.स.)। हांसी क्षेत्र के गांव रामायण में अवैध ईंधन बिक्री का मामला प्रकाश में आया है। गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के मालिक कमल ने एक निजी गाड़ी को गांव के ही एक निजी स्कूल की बसों में अवैध रूप से डीजल भरते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच अवैध रूप गाड़ियों में डीजल डाल रहे वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।पैट्रोल पंप मालिक कमल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पकड़ी गई निजी गाड़ी में डीजल-पेट्रोल निकालने के लिए एक पंप सेट लगाया गया था। इसी पंप सेट के माध्यम से स्कूल परिसर के भीतर खड़ी बसों में डीजल डाला जा रहा था। पेट्रोल पंप मालिक कमल ने बताया कि खुदरा में डीजल-पेट्रोल की इस तरह की बिक्री पूरी तरह अवैध है।कमल ने बताया कि गाड़ी मालिक को पहले भी इस संबंध में चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन मंगलवार को उसे दोबारा अवैध तरीके से डीजल भरते हुए पकड़ा गया। मामले की सूचना मिलते ही डायल 112 और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही अवैध रूप से डीजल लेकर आए वाहन का ड्राइवर अपने वाहन को मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच गाड़ी में डीजल का सैंपल लिया गया तथा विभाग द्वारा ईंधन की गुणवत्ता, अवैध बिक्री और सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी। फिलहाल, पुलिस और संबंधित विभागों की टीमें गाड़ी मालिक, चालक और स्कूल प्रबंधन की भूमिका की जांच कर रही हैं। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर