फतेहाबाद में बस बनी आग का गोला, बाल-बाल बची सवारियां

 




फतेहाबाद, 15 नवंबर (हि.स.)। रतिया से फतेहाबाद आ रही निजी बस में बुधवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग लगते ही बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई और आनन-फानन में सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक बस का अगला हिस्सा बुरी तरह जल चुका था। आगजनी की इस घटना में यात्रियों का काफी सामान जल गया। कुछ यात्रियों ने सामान के साथ उनकी हजारों रुपये की नकदी भी जलने की बात कही है।

मिली जानकारी के अनुसार रतिया से एक निजी बस सवारियों को लेकर फतेहाबाद आ रही थी। बताया जाता है कि रोडवेज बसों का चक्का जाम होने के कारण इस निजी बस में 60 के करीब सवारियां थीं। जैसे ही यह बस फतेहाबाद में एमएम कॉलेज रोड पर पहुंची तो अचानक बस में अचानक स्पार्किंग होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। इस पर बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को तुरंत सड़क किनारे रोक कर सभी सवारियों को नीचे उतारा। इसके चलते बस में सवार किसी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन बस में रखा सवारियों का अधिकतर सामान जलकर राख हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन