कैथल:हिट एंड रन कानून के विरोध में प्राइवेट बस चालकों ने की हड़ताल
पूंडरी में दिया धरना पाई में लगाया जाम
नई अनाज मंडी में जमा होकर डीसी को दिया ज्ञापन
कैथल, 1 जनवरी (हि.स.)। कैथल में सोमवार सुबह नए सड़क दुर्घटना कानून के विरोध में नए साल के पहले दिन प्राइवेट बसों के चालकों ने हड़ताल कर दी। निजी बस ड्राइवरों ने बसें खड़ी कर बस अड्डा पर दुर्घटना कानून के विरोध में नारेबाजी की। प्राइवेट बस चालकों ने सरकारी बस ड्राइवरों से भी हड़ताल में शामिल होने की अपील की है।
सोमवार को प्राइवेट बस चालक व ट्रक ड्राइवर ने नई अनाज मंडी में जमा हुए और नई सड़क दुर्घटना कानून को रद्द करवाने की मांग को लेकर डीसी को ज्ञापन दिया। हड़ताल में सर्व चालक कल्याण संघ, राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा, ट्रांसपोर्ट सारथी व कैथल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन शामिल हैं।
पूंडरी में प्राइवेट बस चालक दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। गांव पाई में प्राइवेट टैक्सी चालकों नए दुर्घटना कानून के विरोध में पूंडरी से राजौंद रोड़ पर जाम लगा दिया। कैथल में रोडवेज बस अड्डा के पास परिवहन पार्क में अधिकांश प्राइवेट बस खड़ी हो गई हैं। सरकार द्वारा कानून में किए गए संशोधन के तहत सड़क हादसे के बाद मौके से भागने वाले चालक को 10 साल की सजा और 8 लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया जा रहा है। उनकी मांग है कि सरकार इस काले कानून को वापस ले।
एक्सीडेंट की घटना ड्रायवर कभी भी जानबूझकर नहीं करते हैं। वाहन चालक के विरूद्ध एक्सीडेन्ट करने पर कानून मे किये जा रहे संशोधन को निरस्त किया जाए। दुर्घटना के बाद चालक मौके से नहीं भागे तो जमा हुई भीड़ मारपीट करने के साथ कई बार जान तक ले लेती है। वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा जो जुर्माना और सजा का प्राविधान किया है उसमे गरीब ड्राइवर कहां से राशि जमा भरेंगे और दस साल की सजा होने पर परिवार का भरण पोषण कैसे होगा।
प्राइवेट बस ड्राइवर यूनियन ने सामूहिक रूप से नए कानून में संशोधन करने की मांग की है। हड़ताल व प्रदर्शन की अगुवाई कालू रायका व वीरेंद्र सहारण ने की। हड़ताल में ड्राइवर रोहतास मलिक, बलविंदर सिंह, राहुल, रोशन लाल शर्मा, अजय चहल व जसबीर सिंह शामिल रहे।
कैथल में जम रहा 120 प्राइवेट बसों का चक्का
हड़ताल में शामिल ड्राइवर रोहतास मलिक ने बताया कि उनकी कैथल असंध रूट पर 16 बसें चलती हैं। कैथल प्राइवेट बस एसोसिएशन के तहत प्रतिदिन 120 बस कस्बों और देहात के रूट पर चलती हैं। रोटेशन वाइज प्रतिदिन बसों में 15 से बीस हजार यात्री सफर करते हैं।
ड्राइवर ने पूंडरी में शुरू किया धरना, पाई में लगाया जाम
नई सड़क दुर्घटना कानून के विरोध में सोमवार सुबह कस्बा पूंडरी में प्राइवेट बस चालकों ने बस स्टैंड पर धरना शुरू कर दिया। बस अड्डे पर चालक नए कानून के विरोध में दरी बेचकर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठने वालों में प्राइवेट बस ड्राइवर शुभम, सुखविंदर, नूतन और राजकुमार शामिल हैं। नए कानून के विरोध में गांव पाई में प्राइवेट टैक्सी ड्राइवर ने प्रदर्शन किया और पूंडरी राजौंद रोड़ पर जाम लगा दिया। जाम के कारण दोनों और वाहनों की कतार लग गई।
टैक्सी चालक सतीश पाई, सुखदेव पाई, दीपक पाई, नरेश पाई, कुलदीप पाई व सतबीर पाई का कहना था कि सरकार इस काले कानून को तुरंत वापस ले। वे अपने परिवार का गुजारा करने के लिए टैक्सी चलाते हैं। नए कानून के तहत किया गया भारी जुर्माना चालक अदा नहीं कर सकते। बाद दोपहर पुलिस के समझाने पर टैक्सी चालकों ने जाम खोल दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश