हिसार: देश को विकसित बनाने का प्रधानमंत्री का सपना होगा अवश्य पूरा : प्रो. विनोद छोकर

 


गुजवि में एनएसएस स्वयंसेवकों का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ

हिसार, 10 जनवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा है कि युवा शक्ति के सृजनात्मक कौशल के दम पर भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना अवश्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं का राष्ट्र के निर्माण में हमेशा से ही अग्रणी योगदान रहा है। किसी भी सकारात्मक बदलाव के सूत्रधार युवा ही होते हैं। वे बुधवार को विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से आरंभ हुए विश्वविद्यालय तथा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के एनएसएस स्वयंसेवकों के सात दिवसीय शिविर को संबोधित कर रहे थे।

16 जनवरी तक दिन-रात चलने वाले इस शिविर का थीम ‘युवा भारत’ है। विश्वविद्यालय के कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डा. अंजू गुप्ता ने की। सह-संयोजक डा. कल्पना भी मंच पर उपस्थित रही। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए वे एनएसएस के स्वयंसेवकों को ठीक उसी प्रकार आगे आना होगा, जिस प्रकार एनएसएस के स्वयंसेवक जरूरत के समय राष्ट्र के लिए हमेशा आगे आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह शिविर प्रतिभागी स्वयंसेवकों को ऊर्जावान, संस्कारवान, आत्मविश्वासी तथा कौशलयुक्त बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस दौरान विद्यार्थी अपने आप को समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पित व संवेदनशील नागरिक बनाने के लिए तैयार करेंगे। उन्होंने स्वयंसेवकों को शिविर के दौरान आने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस, लोहड़ी तथा मकर सक्रांति त्योहारों के साथ-साथ 22 जनवरी को अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर में होने वाले मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह तथा आगामी गणतंत्र दिवस के लिए भी शुभकामनाएं दी।

प्रो. संदीप राणा ने स्वयंसेवकों से कहा कि युवा सशक्त होगा तो ही भारत सशक्त होगा। दीवारें देश नहीं होती, बल्कि आप स्वयं देश हैं। अपने सृजन को जगाएं और खुद पर भरोसा करें। व्यक्ति से नहीं, बल्कि मुद्दों से लड़ें। डा. बीआर अम्बेडकर तथा डा. एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महान व्यक्तियों के जीवन से सीखें कि कुदरत ने उन्हें जिस काम के लिए भेजा है, उसे शिद्दत से पूरा करें। चुनौतियां हर कार्य में आती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव