आधुनिक भारत के निर्माण की प्रक्रिया में जुटे हैं प्रधानमंत्री मोदी: बंडारू दत्तात्रेय
पलवल, 26 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि अमृतकाल की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्यान देश के इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर है।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशभर के विभिन्न रेलवे की बुनियादी परियोजनाओं के वर्चुअली शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री के शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया।
स्थानीय श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के तक्षशिला भवन में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में आज 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें हरियाणा में 15 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास और 29 रोड ओवरब्रिज, अंडरब्रिज का शिलान्यास हुआ है। दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पहले से ही 20 हजार 6 करोड़ से अधिक राशि की रेल परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। हरियाणा में पिछले 10 वर्षों में 800 किलोमीटर नया रेलवे ट्रैक बिछाया गया है।
उन्होंने कहा कि पलवल के इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनरुद्वार के लिए चुना गया है। इसमें एक नई इमारत का निर्माण होगा और इस इमारत के अंदर सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिनमें हाई स्पीड वाईफाई, साफ और स्वच्छ रेस्ट रूम, वाटर एटीएम, फूड कोर्ट और शॉपिंग क्षेत्र शामिल हैं। यही नहीं नए फुटओवर ब्रिज के निर्माण से सभी प्लेटफार्म्स पर आना-जाना और अधिक सुगम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लगभग 45 करोड़ 39 लाख रुपये की इस परियोजना से यहां पलवल का रेल परिदृश्य पूरी तरह बदल जाएगा। इस परियोजना से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों उपयोगकर्ताओं को लाभ होगा, क्योंकि इससे स्थानीय आबादी की आवाजाही आसान होगी और कनैक्टिविटी और सुरक्षा बढ़ेगी। इससे समय और ईंधन की भी बचत होगी, जिससे पर्यावरण को भी लाभ होगा। आधुनिक भारत के निर्माण की इस प्रक्रिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुटे हुए हैं। आप सभी के सहयोग से बुनियादी ढ़ाचें के विकास में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की परियोजनाएं विकसित भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
इस मौके पर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दूधौला के कुलपति डाॅ. राज नेहरू, रजिस्ट्रार ज्योति राणा, डीसी नेहा सिंह, एसपी डाॅ. अंशु सिंगला, एडीसी टू गर्वनर हरियाणा श्री कृष्ण मोहन मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुनील