जींद : एमएसपी पर हो रही है बाजरे की खरीद से किसान खुश
जींद, 16 अक्टूबर (हि.स.)। उचाना मंडी में बाजरा की सरकारी खरीद पर बाजरा के आते ही खरीद होने से किसानों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं। हैफेड द्वारा बाजरा की सरकारी खरीद की जा रही है। अब तक 2273 क्विंटल बाजरा की खरीद की जा चुकी है। 13 प्रतिशत तक नमी वाला बाजरा खरीदा जा रहा है। इस साल सरकार ने बाजरा का रेट 2625 रुपये तय किया है। बीते साल 2500 रुपये प्रति क्विंटल था।
मार्केट कमेटी ऑक्शन रिकोर्डर संजय सैन ने बताया कि मंडी में जो भी बाजरा की ढेरी आती है, उस पर जा कर उसकी नमी की जांच कर उसको खरीदा जा रहा है। सरकारी मापदंड पर खरीद उतारने वाली बाजरा की ढेरी को एमएसपी भाव पर खरीदा जा रहा है। आढ़ती रामदत्त डाहोलाए रामनिवास ने कहा कि बाजरा का सरकारी भाव किसानों को मिल रहा है। बाजरा मंडी में आते ही बिकने से किसान खुश है। किसान प्रताप, राजा, सुनील ने कहा कि मंडी में आते ही बाजरा सरकारी भाव पर बिक रहा है।
वहीं इन दिनों पीआर धान की आवक मंडी में हो रही है। हाइवे स्थित अतिरिक्त मंडी में पीआर धान की खरीद खाद्य आपूर्ति विभाग कर रहा है। मार्केट कमेटी में दर्ज आंकड़ों के अनुसार इस बार बीते साल की अपेक्षा पीआर धान की आवक मंडी में कम हुई है। अब तक 28581 क्विंटल पीआर धान की खरीद की गई है। बीते साल इन दिनों तक 120094 क्विंटल खरीद की गई थी। इस साल बीते साल की अपेक्षा 91513 क्विंटल पीआर धान कम आई है। ऐसे ही धान 1509 भी इस बार बीते साल की अपेक्षा 49515 क्विंटल, कपास बीते साल की अपेक्षा 7811 क्विंटल व बाजरा 11755 क्विंटल आवक कम बीते साल की अपेक्षा कम हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा