हिसार: गुजवि को मिली विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित वैश्विक विश्वविद्यालय रैंकिंग

 


लंदन, 2023 में दुनिया में 1045वां, ग्रेड ‘ए’ और ‘बैड गोल्ड’ और भारत में 26वां स्थान मिला

हिसार, 2 मार्च (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित वैश्विक विश्वविद्यालय रैंकिंग (जीयू), लंदन, 2023 में विश्व में 1045वां, ग्रेड ‘ए’ व बैंड ‘गोल्ड’ और भारत में 26वां स्थान मिला है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शनिवार को बताया कि दुनिया भर के सरकारी व निजी 1500 उच्च शिक्षण संस्थानों को दुनिया भर में प्रतिष्ठित ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के लिए शामिल किया गया था।

कुलपति ने बताया कि भारत से 51 उच्च शिक्षा संस्थानों को स्थान दिया गया है और हिसार का गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हरियाणा का एकमात्र सरकारी विश्वविद्यालय है, जिसने इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए हरियाणा में नंबर एक स्थान हासिल किया है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि यह रैंकिंग 15 व्यापक मापदंडों पर आधारित रही, जिनमें अकादमिक उत्कृष्टता, अनुसंधान आउटपुट, वैश्विक प्रतिष्ठा, छात्र सफलता, संकाय-से-छात्र अनुपात, अंतरराष्ट्रीय विविधता, अनुसंधान निधि, सुविधाएं और बुनियादी ढांचा, वैश्विक साझेदारी, नवाचार एवं उद्यमिता, सामुदायिक जुड़ाव, वित्तीय स्थिरता, पारदर्शिता एवं जवाबदेही, पूर्व विद्यार्थियों की सफलता, सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक महत्व शामिल थे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने व्यापक प्रतिष्ठित वैश्विक विश्वविद्यालय रैंकिंग, लंदन, 2023 में विश्व में प्रतिष्ठित 1045वीं रैंक, ग्रेड ‘ए’ व बैंड ‘गोल्ड’ और भारत में 26वें स्थान के लिए पूरे विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी। इस रैंकिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु ने टॉप किया है।

कुलपति ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय को विश्वव्यापी प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 1201-1500 रैंक बैंड में भी स्थान मिला है। विश्वविद्यालय का स्कोपस एच-इंडेक्स 121 तक बढ़ गया है, जो इस क्षेत्र में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के 21.08 के औसत पेपर उद्धरण के साथ लगभग 4200 स्कोपस अनुसंधान प्रकाशन और 90000 उद्धरण हैं। विश्वविद्यालय 96 यूजी, पीजी और पीएचडी कार्यक्रम कैंपस पर संचालित कर रहा है। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा 14 ओपन डिस्टेंस लर्निंग तथा दो ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव