हिसार: समाजसेवी ने पत्नी की याद में मोठसरा गौशाला में ट्रेक्टर भेंट किया

 


हिसार, 19 मई (हि.स.)। जिले के गांव मोठसरा की श्री कृष्ण कन्हैया गौशाला में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में दानवीर व भामाशाह मोहन लाल पंवार ने एक ट्रेक्टर तथा कार्यालय भवन के निर्माण के लिए अनुदान राशि भेंट की। गांव अंसरावां निवासी मोहनलाल पंवार ने अपनी स्वर्गीय पत्नी रोशनी देवी की स्मृति में करीब दो लाख की रूपए लागत से खरीदे गए एक ट्रेक्टर तथा सवा लाख रूपए की राशि गौशाला के भवन निर्माण के लिए भेंट की।

गौशाला के लिए अनुदान राशि देने के लिए मोठसरा ग्रामवासियों तथा गौशाला कमेटी की ओर से गौशाला परिसर में रविवार को उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान दानकर्ता मोहन पंवार ने दान राशि से खरीदे गए ट्रेक्टर की पूजा अर्चना की तथा औपचारिक रूप से गौशाला को भेंट किया। इसके अलावा कार्यालय भवन निर्माण की नींव भी रखी। गौशाला प्रधान सतबीर सिंह ने बताया कि गत दिनों श्री पंवार कुछ दान करने के उदेश्य से मोठसरा गौशाला आए थे लेकिन जब उन्होंने गौशाला का प्रबंधन तथा कार्यप्रणाली को देखा तो वो काफी खुश हुए तथा इच्छा जाहिर की कि वो गौशाला के लिए कुछ बड़ा भेंट करना चाहते हैं।

गौशाला कमेटी ने उनसे ट्रेक्टर तथा कार्यालय भवन के लिए अनुदान की आवश्यकता जताई, जिस पर मोहन पंवार ने तुरंत हामी भर दी तथा कमेटी को अपने आवास पर आमंत्रित कर कुल सवा तीन लाख रूपए की राशि भेंट कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में अगर गौशाला में किसी भी तरह के सहयोग की जरूरत होगी तो वो हमेशा उपलब्ध रहेंगे। प्रधान सतबीर ने बताया कि आज गौशाला में उनको स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया तथा गौशाला में आर्थिक सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया गया।

इस अवसर पर गौशाला के पूर्व प्रधान रामसिंह डूडी, रामेश्वर मेहला, पूर्व सरपंच जगदीश रोहीवाल, समाजसेवी कृष्ण पूनिया, अमर सिंह खिलेरी, भूपसिंह खिलेरी, विजयपाल, निहाल सिंह, रोशन रोहिवाल, राजिंद्र सिंह, बलबीर सिंह, डॉ. मनबीर गोदारा, गोविंद राम रोहीवाल, ओमप्रकाश खीचड़, हरदयाल सिंह, रामस्वरूप मेहला, उमेश शर्मा, राजेश गोदारा सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव