हिसार: जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की तैयारियां जोरों पर
नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से, बैठक में तय किया शेड्यूल
हिसार, 28 नवंबर (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रक्रिया के तहत बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चुनाव अधिकारी राजेश जाखड़ व सह-चुनाव अधिकारी राजबीर सिंह पायल, राजेश शर्मा, मनोज कुमार सैनी, रतन सिंह पानू, रामसिंह सोढ़ी, मीनू शर्मा व विक्रमजीत मित्तल ने इस संबंध में मंगलवार को बैठक की।
बैठक में चुनाव के संबंध में सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। तय किया गया कि बुधवार से नामांकन भरने की प्रक्रिया की शुरू हो जाएगी। चुनाव शेड्यूल की जानकारी सभी सदस्यों को भेज दी गयी है। कुल पांच पदों के लिए नामांकन भरे जाएंगे जो कि बार कौंसिल की हिदायतों अनुसार रखा गया है।
इसमे प्रधान पद के लिए 10 साल, उप प्रधान पद के लिए पांच साल, सचिव पद के लिए पांच साल, सह सचिव पद के लिए तीन साल व कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन साल बतौर वकील अनुभव अनिवार्य है। हिसार बार द्वारा नामांकन की अलग-अलग फीस भी निर्धारित की गयी है। नामांकन 29 व 30 नवंबर को 11 बजे से 3 बजे तक बार लाइब्रेरी में भरे जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव