जींद: थैलेसीमिया से ग्रस्त मरीजों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

 


जींद, 19 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में मंगलवार को थैलेसीमिया से ग्रस्त मरीजों ने अपने इलाज को लेकर सीएमओ डा. गोपाल गोयल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जींद अस्पताल में ही ब्लड कम्पोनेंट ट्रांसफ्यूजन की सुविधा अस्पताल में शुरू करने की मांग की।

थैलेसीमिया सोसायटी के सदस्य विशांत ने बताया कि जींद जिले में लगभग 25 से 30 बालक व बालिकाएं थैलेसीमिया रोग से ग्रस्त हैं और इन्हें अपने जीवन की रक्षा के लिए हर 15वें दिन पीआरबीसी (पैक्ड रेड ब्लड सेल) ब्लड चढ़वाना पड़ता है। यदि समय पर यह ब्लड कम्पोनेंट ना चढ़ाया जाये तो इन रोगीओ की जान को खतरा बन जाता है। उन्होंने कहा कि अब से पहले नागरिक अस्पताल जींद में पीआरबीसी ब्लड की यह सुविधा उपलब्ध नही थी लेकिन कुछ दिन पहले ही यह पीआरबीसी ब्लड की सुविधा का प्रारंभ नागरिक अस्पताल में किया गया है, जिससे थैलेसीमिया रोगियों में एक नई आशा की किरण जगी है कि अब हमें अपने प्राणों की रक्षा के लिए रोहतक पीजीआई व खानपुर मेडिकल कालेज के चक्कर नही काटने होंगे। हमारा पीआरबीसी रक्त आधान नागरिक अस्पताल में ही शुरू किया जाए।

इस मांग पत्र पर भरोसा जताते हुए सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने कहा कि हम इस गंभीर रोग की स्थिति को समझते हुए एक महीने के अंदर ही ईलाज के लिए यह ब्लड कम्पोनेंट ट्रांसफ्यूजन की सुविधा अस्पताल शुरू करवा दी जाएगी और थैलेसीमिया रोगियों की देखभाल और इलाज में हमारी पूरी सहायता रहेगी। इस अवसर पर नोडल इंचार्ज डा. श्याम सुंदर, डा. नवनीत, डा. शिप्रा, आशुतोष शर्मा व जींद जिले के सभी थैलासिमिक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव