सोनीपत: गोहाना व बरोदा विसधानभा के लिए प्रकाश बाबूराव खापले जरनल आब्जर्वर

 


सोनीपत, 11 सितंबर (हि.स.)। भारतीय चुनाव आयोग ने जिला में होने वाले विधानसभा आम चुनाव के अंतर्गत

32-गोहाना व 33 बरोदा विधानसभा के लिए महाराष्ट्र कैडर के वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी

प्रकाश बाबूराव खापले को जनरनल ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

ने बताया कि गोहाना व बरोदा विधानसभा के लिए

नियुक्त जरनल आब्जर्वर सोनीपत पहुंच चुके हैं और उनका कैंप कार्यालय दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

मुरथल में बनाया गया है। यहां आम जनता प्रात: 11 से 12 बजे तक विधानसभा चुनाव के संदर्भ

में आचार संहिता के मामले में अपनी किसी भी समस्या या शिकायत को लेकर उनसे मिल सकती

है या उनके मोबाईल नंबर-8708885343 पर संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना