हिसार: साधकों ने योग, प्राणायाम के साथ दिव्य सुदर्शन क्रिया का किया अभ्यास
हिसार, 26 मई (हि.स.)। आर्ट ऑफ लिविंग की हिसार इकाई की ओर से रविवार को श्री श्री रविशंकर की पवित्र वाणी में वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित श्वसन तकनीक दिव्य-सुदर्शन क्रिया का साप्ताहिक फ़ॉलोअप का आयोजन किया गया। सत्र दो स्थानों भारत माता मंदिर एवं आर्ट ऑफ लिविंग हेप्पीनेस सेंटर मे आयोजित किया गया। संचालन आर्ट ऑफ लिविंग स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर नीरज गुप्ता एवं सुरेश जैन ने किया।
भारत माता मंदिर में संचालन करते हुए नीरज गुप्ता ने तीन बार ॐकार की ध्वनि से शुरुआत करते हुए साधकों को संगीतमय योगासन एवं सूर्य-नमस्कार के कुछ चक्रों का अभ्यास करवाया। उसके बाद कनिष्ठ प्राणायाम एवं भस्त्रिका प्राणायाम का अभ्यास किया। साधकों ने दिव्य सुदर्शन क्रिया का अभ्यास करते हुए परमानंद एवं दिव्य-ऊर्जा की सुखद अनुभूति प्राप्त की।
उन्होंने विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के महापर्व लोकसभा चुनाव में तेज धूप और भयंकर गर्मी के बावजूद लोकतंत्र के महापर्व में योगदान देने पर सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग के ‘ईच वोट मेटर्स’ अभियान के तहत देशभर में स्वयंसेवकों ने लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। सत्र में आर्ट ऑफ़ लिविंग शिक्षक डॉ. उमेश आर्य, कृष्ण कुमार, महावीर अग्रवाल, मंजू पूरी, स्वयंसेवक संतोष गोयल, स्मिता राठौर, गुलशन मदान, नरेश कुमार, आरुष भाटिया, शैलेंद्र, पुरुषोत्तम, अनिल एवं अन्य साधक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव