प्रदेश में फरीदाबाद वर्ष 2023-24 में पोषण अभियान में प्रथम व लिंगानुपात में रहा दूसरे स्थान पर

 


डीसी विक्रम सिंह ने पीओआईसीडीएस डाक्टर मंजु श्योरान और जिला कोर्डिनेटर गीता सम्भ्रवाल को दी बधाई

पोषण अभियान में डेढ़ लाख रुपये की धनराशि व लिंगानुपात में एक लाख रुपये की धनराशि और प्रशंसा पत्र दिए गए हैं ईनाम स्वरूप

फरीदाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। डीसी विक्रम सिंह ने सोमवार को प्रदेश में फरीदाबाद वर्ष 2023-24 में पोषण अभियान में प्रथम और लिंगानुपात में दूसरे स्थान पर आने पर पीओआईसीडीएस डाक्टर मंजु श्योरान और जिला कोर्डिनेटर गीता सम्भ्रवाल को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में पोषण अभियान में डेढ़ लाख रुपये की धनराशि व लिंगानुपात में एक लाख रुपये की धनराशि और प्रशंसा पत्र ईनाम स्वरूप प्रदान किए गए हैं। वहीं राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय और महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री कमलेश ढाण्डा द्वारा सम्मानित किया गया है।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद वर्ष 2023-24 में पोषण अभियान योजना के अंतर्गत में बच्चों के पोषण के स्तर में सुधार लाने में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत जिला के लिंगानुपात के सुधार में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। हरियाणा के राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय और राज्य मंत्री कमलेश ढाण्डा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू श्योराण व उनकी टीम को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान के जरिये लोगों को बेहतर तरीके से प्रेरित किया गया।

वहीं पोषण ट्रैकर अभियान में सीएसआर पर विशेष ग्राम सभा/महिला सभा, बाल संरक्षण और लड़कियों में कौशल विकास का महत्व, प्रत्येक आने वाले घर/सार्वजनिक भवन/पंचायत कार्यालय आदि पर संदेश के साथ बीबीबीपी स्टिकर चिपकाने और स्कूलों में एनवाईकेएस स्वयंसेवकों से जुड़ी खेल गतिविधि आयोजित करवाई गई है । लिंगानुपात में बढ़ोतरी के लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान/ बीबीबीपी के प्रचार प्रसार, सामुदायिक गतिशीलता, सभी सरकारी कार्यालयों में विज्ञान मेले और प्रदर्शनियाँ आयोजित की गई

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव