गोहाना में हथियारों के साथ फोटो डालना पड़ा महंगा, केस दर्ज
सोनीपत, 23 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत जिले के गोहाना में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ
तस्वीरें साझा करना दो युवकों को भारी पड़ गया। महमूदपुर गांव के रहने वाले अमित चहल
और राहुल चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हथियारों के साथ तस्वीरें अपलोड कर दबंगई
दिखाने की कोशिश की थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस
दर्ज कर लिया है।
मामले की शुरुआत 5 मार्च 2025 को उस समय हुई जब पुलिस आयुक्त
कार्यालय सोनीपत में शिकायत दर्ज कराई गई कि कुछ युवक सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ
फोटो पोस्ट कर रहे हैं। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच अपराध शाखा सेक्टर-3
को सौंपी गई।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अमित और राहुल ने अपने इंस्टाग्राम
अकाउंट्स पर अवैध हथियारों के साथ तस्वीरें साझा की थीं, जिससे समाज में डर और असुरक्षा
का माहौल बन रहा था। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस उपायुक्त (अपराध) ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद थाना सदर गोहाना में दोनों आरोपियों पर
अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए अमित के खिलाफ और राहुल के खिलाफ मंगलवार काे मामले दर्ज किए
गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना