कमलेश दुहन ने संभाला राजकीय महाविद्यालय हांसी में प्राचार्या का पद

 


हिसार, 01 जनवरी (हि.स.)। जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी व राजकीय महाविद्यालय

नलवा की प्राचार्या डॉ. कमलेश दुहन ने राजकीय महाविद्यालय हाँसी में प्राचार्या के

पद पर अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने उपरांत शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक

स्टाफ के सदस्यों से बातचीत की एवं कॉलेज परिसर का भ्रमण किया व परीक्षा के सुचारू

संचालन की सराहना की ।

डॉ. कमलेश दुहन ने गुरुवार काे बताया की उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा उन्हें जिला उच्चतर शिक्षा

अधिकारी (डीएचईओ) एवं प्राचार्या, राजकीय महाविद्यालय नलवा के अतिरिक्त यह पदभार दिया

है। उन्होंने बताया की डॉ. नीलम दहिया के 30 नवंबर को सेवानिवृत होने के उपरांत यह पद

खाली था। डॉ. दुहन ने शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ तथा विद्यार्थियों को नए साल

की बधाई दी व समस्त महाविद्यालय परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर

वरिष्ठ प्राध्यापक शामेन्द्र सिंह बामल, डॉ. विजय राणा, परीक्षा केंद्र अधीक्षक डॉ.

विनोद गिल, डॉ. पूजा एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर