सकारात्मक ऊर्जा से मानसिक दशा रहती स्वस्थ : संदीप राणा

 


जेसी बोस छात्रावास के सौजन्य से ड्रग्स विचार गोष्ठी का आयोजन

हिसार, 8 नवंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के जेसी बोस छात्रावास के सौजन्य से ड्रग्स विचार गोष्ठी का आयोजन किया। विश्वविद्यालय के कुलपति के तकनीकी सलाहकार एवं एप्लाइड साइकोलॉजी विभाग के प्रो. संदीप राणा कार्यक्रम में मुख्यातिथि रहे जबकि विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन प्रो. ओपी सांगवान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। डा. संजय परमार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे।

विश्वविद्यालय में बुधवार को हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. संदीप राणा ने कहा कि स्वयं का अवलोकन करके सकारात्मक रहें। सकारात्मक ऊर्जा से मानसिक दशा स्वस्थ रहती है तथा व्यक्ति नशे जैसी बुराइयों से दूर रह सकता है। विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार समाज व राष्ट्र के निर्माण में अत्यंत उपयोगी है। विशिष्ट अतिथि प्रो. ओपी सांगवान ने प्रतिभागी विद्यार्थियों से कहा कि विद्यार्थी सर्वप्रथम अपना लक्ष्य निर्धारित करें। समय का सदुपयोग करते हुए कड़ी मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी।

मुख्य वक्ता डा. संजय परमार ने अपने संबोधन में कहा कि नशा हमारे शारीरिक, मानसिक व सामाजिक हानि पहुंचाता है। मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों नशा न करने की शपथ दिलाई तथा विद्यार्थियों को जीवन में निरंतर मेहनत करने का संदेश दिया। हॉस्टल वार्डन डॉ. सोमदत्त ने इस अवसर पर कहा निरंतर प्रयास सफलता पाने का सबसे आसान तरीका होता है इसलिए विद्यार्थी निरंतर प्रयास करते रहें। कार्यक्रम को छात्रावास-3 के वार्डन डॉ.अमनदीप, छात्रावास-4 के वार्डन डॉ. मनोज यादव व डॉ. सरदूल, छात्रावास -2 के वार्डन डॉ. हरदेव व डॉ. विवेक गुप्ता ने भी सम्बोधित किया।

छात्रावास के वार्डन डॉ. विजेंद्र सिहाग ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया तथा कहा कि नशा मेहनत का करना चाहिए ताकि उसके परिणामस्वरूप रोग भी सफलता का ही लगे। अटेंडेंट सुशील गुणपाल ने ‘मेरा हॉस्टल मेरा घर’ विषय पर अपने विचार रखे। टीम के सदस्यों अमन, अभिषेक, सचिन, जितैन, रजत, रमन, पवन, विपिन, राजकुमार, साहिल, रामनिवास, विजेंद्र, महावीर व छात्रावास के सभी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संयोजन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर