फतेहाबाद: हरियाणवी व पंजाबी संस्कृति के साथ वन्य जीव संरक्षण का संदेश देंगे पोलिंग बूथ
जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भी एक-एक पिंक बूथ किए गए स्थापित, निर्वाचन की टीमें लगी तैयारियों में
फतेहाबाद, 21 मई (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव में जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विशेष फोकस करते हुए मॉडल पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए है। इनमें ग्रीन थीम सहित सांस्कृतिक गतिविधियों और वन्य जीव संरक्षण थीम पर बूथ स्थापित किए गए हैं। पोलिंग बूथों पर हरियाणवी, पंजाबी संस्कृति को दर्शाने के अलावा वन्य जीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। इसके लिए जिला निर्वाचन की टीमें तैयारियों में लगी हुई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मॉडल पोलिंग बूथों की स्थापना की गई है। टोहाना विधानसभा क्षेत्र में नगर परिषद कार्यालय के बूथ नंबर 64 को ग्रीन सिटी थीम पर स्थापित किया गया है। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के राजकीय कन्या हाई स्कूल बड़ोपल के बूथ नंबर 149 को वन्य जीव संरक्षण प्रकृति का अभिनंदन तथा भट्टू कलां के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 127 को हरियाणा के आर्ट्स व कल्चर थीम पर बनाया गया है। इसी प्रकार से रतिया विधानसभा क्षेत्र के मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल के बूथ नंबर 72 को पंजाबी कल्चर के रंगों की थीम पर स्थापित करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठाकर बस्ती के बूथ नंबर 37, रतिया विधानसभा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 83 और टोहाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 89 को पिंक बूथ स्थापित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव