रोहतक: ग्रामीण विकास को लेकर न की जाए राजनीति: देवेन्द्र सिंह बबली

 


विकास एवं पंचायत मंत्री बोले, विकास कार्यों की धन राशि खर्च करने में न करें अनावश्यक देरी

सरकार के पास ग्रामीण विकास के लिए पर्याप्त धन राशि, प्रदेश के 18 हजार तालाबों का होगा सौन्दर्यकरण

रोहतक, 5 नवंबर (हि.स.)। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के प्रति वचनबद्घ है। सरकार द्वारा गांवों में शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में पहल की है। अधिकारी सरकार के आदेशों की पालना सुनिश्चित करें तथा आपसी तालमेल बढ़ाते हुए निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को धरातल पर उतारें। साथ ही विकास कार्यों के पूरा होने पर उनका भुगतान भी यथाशीघ्र निपटाये। वे रविवार को विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ सरकार की योजनाओं एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी कार्य शैली में बदलाव लाये तथा विकास कार्यों की गति को बढ़ाये। सरकार द्वारा जनता के धन के सदुपयोग के लिए व्यवस्था बनाई है तथा पुरानी व्यवस्था को बदला है। सरकार द्वारा रिजोल्युसन मैनेजमेंट सिस्टम के तहत विकास कार्यों की प्रक्रिया की समय अवधि तथा अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्घ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने जिला परिषद के कार्यों के क्रियान्वयन में हुई देरी के जांच के निर्देश दिये। साथ ही गांव निंदाना में व्यायामशाला इत्यादि विकास कार्यों की जांच करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने खंड अनुसार उपलब्ध धनराशि की समीक्षा की तथा अधिकारियों को शेष फंड से विकास कार्य शीघ्र शुरू करवाने के दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सरपंचों के साथ बैठक आयोजित कर गांवों की मुख्य समस्याओं की जानकारी हासिल करें तथा गांवों का दौरा भी करें।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों जैसी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में पहल की है। सरकार द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं को पर्याप्त धन उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि गांवों में बेहतर सुविधाएं दी जा सकें। कोविड संक्रमण काल के दौरान का भी इन संस्थाओं को 1100 करोड़ रुपये जारी किया गया है। इस अवसर पर जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डड्ढा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र शर्मा, अधीक्षक अभियंता राकेश गोयल, जजपा के जिलाध्यक्ष दलबीर भराण के अलावा ब्लॉक समितियों के चेयरमैन इत्यादि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव