सोनीपत: राजनीतिक दलों के पास पन्ना प्रमुख का कोई तोड़ नहीं: कविता जैन

 


सोनीपत, 6 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने निवास पर पार्टी का झंडा फहराया। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा है जबकि दूसरे दल व्यक्तिवाद की राजनीति कर अपने परिवारों का पोषण करने में लगे हुए हैं। किसी भी राजनीतिक दल के पास पन्ना प्रमुख का कोई तोड़ नहीं है।

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि हम हनुमान जन्मोत्सव भी प्रत्येक वर्ष मनाते आ रहे हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेकर भाजपा कार्यकर्ता बल एवं बुद्धि के दम पर दो सांसदों वाली पार्टी को सबसे बड़े पार्टी के दल के रूप में उभार कर लाए हैं। उन्होंने कहा कि संगठन की ताकत न होने के कारण अधिकांश दल लुप्त हो चुके हैं। यह भी कहा कि जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है और एनडीए गठबंधन 400 पार की तरफ अपने कदम बढ़ा रहा है। सत्यनारयण मेहरा, नरेंद्र, विकास गौडु, शिव कुमार कालिया, पंकज जैन, दिव्यांक जैन, बृजमोहन, शाम सुंदर सचदेवा, सुरेश कुमार, राजीव, जगदीश कुमार गर्ग, महेश गोस्वामी, सत्यप्रकाश, प्रमोद कुमार, सतीश हसीजा आदि इस मौके मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव