फतेहाबाद: अब पुलिस के गले की फांस बनी पराली, खेतों में पहुंची पुलिस टीम को किसानों ने बैरंग लौटाया
फतेहाबाद, 14 नवम्बर (हि.स.)। फतेहाबाद जिले में पराली जलाने की घटनाएं लगातार जारी है। किसानों पर तमाम सख्ती का कोई असर नजर नहीं आ रहा है। पराली जलाने का मुद्दा अब पुलिस के गले की भी फांस बन गया है। पहले सुप्रीम कोर्ट की सख्ती और फिर डीजीपी हरियाणा द्वारा पराली जलने पर संबंधित एसएचओ की जिम्मेदारी तय किए जाने के बाद पुलिस की टीमें भी अब खेतों में निगरानी करने लगी हैं। मंगलवार को पराली जलने की सूचना पर रतिया एसएचओ द्वारा एक खेत में दबिश दी गई।
शहर पुलिस रतिया को सूचना मिली थी कि गांव कमाना के एक खेत में किसान ने पराली को आग लगा रखी है। इसके बाद सिटी एसएचओ जय सिंह अपनी टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए थे। टीम द्वारा मौके पर जल रही पराली की आग को बुझाने की कार्रवाई शुरू की गई और पूरे मामले की वीडियोग्राफी की जाने लगी। इस पर सूचना पाकर किसान जत्थेबंदियों से जुड़े किसान काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए और पुलिस की कार्रवाई पर ऐतराज शुरू कर दिया। किसानों ने कहा कि यदि पुलिस इस तरह की कार्रवाई करेगी तो कड़ा विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपावली के पटाखों, वाहनों या कारखानों से हो रहे प्रदूषण पर कोई रोक नहीं और किसान को पराली समस्या का बिना कोई हल निकाले परेशान किया जा रहा है।
किसानों को या तो हल दें या किसान सारी पराली इकट्ठे करके एसडीएम व डीसी कार्यालय जाएंगे। इस पर एसएचओ ने उन्हें डीजीपी के सख्त निर्देशों का हवाला दिया। किसानों ने पुलिस को आगे कार्रवाई नहीं करने दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके से चली गई। सिटी एसएचओ ने बाद में बताया कि एसडीएम के माध्यम से कृषि विभाग को सूचना भेज दी गई है। कृषि विभाग अब पराली जलाने वाले किसान के बारे में डिटेल देगा, जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीते दिनों डीजीपी हरियाणा ने पराली मुद्दे पर कहा था कि यदि किसी इलाके में पराली जलती है तो उस इलाके के एसएचओ भी जिम्मेदार होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव