फरीदाबाद : मां-बेटी को पुलिस टीम ने बुलंदशहर से ढूंढा
फरीदाबाद, 7 अगस्त (हि.स.)। क्राइम ब्रांच कैट और अग्रसेन पुलिस चौकी टीम ने 22 वर्षीय महिला और उसकी 2 वर्षीय बेटी को बुलंदशहर एरिया से ढूंढने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 18 जून 2024 को थाना शहर बल्लभगढ़ में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी और 2 वर्षीय बेटी 13 जून से लापता है। जिनको ढूंढने का बहुत प्रयास किया परंतु कहीं नहीं मिले। इस मामले में क्राइम ब्रांच कैट और अग्रसेन पुलिस चौकी की टीम ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी तथा गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर महिला के बुलंदशहर के गोपालपुर गांव में होने का पता लगाया और उसे तलाश कर बरामद कर लिया। पूछताछ करने पर सामने आया कि महिला किसी बात को लेकर अपने पति से नाराज होकर चली गई थी, जिसे पुलिस ने ढूंढ निकाला। महिला के बयान दर्ज करवाने के बाद उसे समझा बुझाकर उसके परिजनों के हवाले किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा