फरीदाबाद : पुलिस ने लूट की वारदात सुलझाई, चार आरोपी किए गिरफ्तार
फरीदाबाद, 24 सितंबर (हि.स.)। करीब दस दिन पूर्व सेक्टर-16 सब्जी मंडी में हुई लूट की वारदात को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियो के नाम हर्ष, सोहैल, जतिन व विकास है। हर्ष बसेल्वा कॉलोनी पुरानी चुंग्गी, सोहैल बिहार के समस्तीपुर हाल पलवली गांव, जतिन बसेल्वा कॉलोनी व विकास गांव मेंलहपुर जिला अलीगढ़ हाल बसेल्वा कॉलोनी का रहने वाला है।
अपराध शाखा टीम ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपियो की पहचान की है। आरोपी हर्ष को सेक्टर-12 एरिया से गिरफ्तार कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी सोहैल, जतिन और विकास को अमृता अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी हर्ष से लूट के 1000 रुपये, विकास से 2000 रुपये व आरोपी जतिन से 3000 रुपये बरामद किए गए है। सभी आरोपी आपस में दोस्त है। हर्ष के खिलाफ पूर्व में भी 5 मामले लडाई-झगडे, लूट के दर्ज है। आरोपी सौहैल ट्रैक्सी ड्राईवर का काम करता है। आरोपी सोहैल को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में शामिल अन्य आरोपियो की तलाश जारी है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हर्ष, विकास और जतिन को पूछताछ के बाद अदलात में पेश कर जेल भेजा गया। उल्लेखनीय है कि ओल्ड फरीदाबाद निवासी मामचंद ने पुलिस में शिकायत दी थी कि वह सेक्टर-16 मंडी में सब्जी बेचने का काम करता है। 15 सितंबर को वह 70 हजार रुपए लेकर सब्जी मंडी जा रहा था, तभी पीछे से चार लडके आए, जिन्होंने चाकू के बल पर उसे गाडी में बिठाकर उससे नगदी लूट दी और उसे अजरौंदा सेक्टर-15 के पास उतारकर भाग गए।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर