गुरुग्राम के मोलाहेड़ा स्कूल में लगी पुलिस की पाठशाला

 


-मोलाहेड़ा गांव के स्कूल में साइबर राहगिरी पर हुआ कार्यक्रम

गुरुग्राम, 7 दिसम्बर (हि.स.)। मोलाहेड़ा गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पुलिस की पाठशाला लगी। इस पाठशाला में बच्चों को बच्चों/महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, साईबर अपराधों, अपराधों से बचाव व निवारण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।

इस दौरान बताया गया कि अपनी निजी जानकारी, बैंक खाता से संबंधित जानकारी, ओटीपी, सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी फोटो/वीडियो किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ सांझा ना करें। किसी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। किसी के कहने पर भी एनीडेस्क ऐप अपने डिवाइस में इंस्टॉल नहीं करनी चाहिए, जिससे हम साईबर ठगी या साईबर अपराध का शिकार होने से बच सकते हैं। साईबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या अपने नजदीकी साईबर थाना में शिकायत दर्ज कराएं।

इस दौरान बच्चों व महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में कानून में दिए गए विशेष प्रावधानों (पोक्सो एक्ट, जुनाईल जस्टिस एक्ट इत्यादि) के बारे में बताया कि महिलाओं व बच्चों को लेकर पुलिस बहुत ही संवेदनशीलता से कार्य करती है और इन अपराधों के लिए कानून में भी कठोर नियम व सजा के प्रावधान है। किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरन्त पुलिस को डायल-112 पर कॉल करके या किसी भी अन्य माध्यम से दें।

इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी इस प्रकार के पोस्ट, फोटो, वीडियो इत्यादि पोस्ट ना करने को कहा गया। आपके आसपास किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय गतिविधि महसूस हो तो तुरन्त पुलिस को सूचित करने के लिए जागरुक किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में 1300 विद्यार्थियों के अलावा करीब 50 स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव