जींद: जज के मकान सहित चार स्थानों से लाखों की चोरी
जींद, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले में चोरों ने एडीजे जज के घर समेत चार मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर चोरी के मामले दर्ज कर जांच शुय कर दी है।
एडीजे नेहा नौरिया के नौकर अमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात चोरों ने अर्बन एस्टेट स्थित एडीजे नेहा नौरिया के मकान का ताला तोड़ कर लेपटॉप, स्कूल बैग में रखी कुछ किताबें, सात-आठ जैकेट, जिसमें से एक जैकट में लगभग पांच हजार रुपये की नगदी थी, एक हेड फोन को चोरी कर लिया। घटना के दौरान एडीजे कार्यवश बाहर गई हुई थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अमित की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, भटनागर कालोनी निवासी शमशेर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर नौ में मकान का निर्माण कर रहा है। बीती रात चोरों ने मकान से लिफ्ट मशीन तथा अन्य सामान को चोरी कर लिया। चोरी का सुबह उस समय पता चला जब वह निर्माण स्थल पर पहुंचा। उधर, गाव खरल निवासी जिले सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात चोरों ने उसके पशुबाड़े का ताला तोड़ कर उसकी भैंस को चोरी कर लिया। चोरी की घटना का सुबह उस समय पता चला जब वह पशुओं को चारा डालने पहुंचा। वहीं गांव सिवाहा निवासी नरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात चोरों ने मकान का ताला तोड़ कर दो गैस सिलेंडरों को चोरी कर लिया। नरेंद्र की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव