जींद : इंस्टाग्राम पर असलहा के साथ फोटो डाली, केस दर्ज
जींद, 8 दिसंबर (हि.स.)। उचाना थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम पर जंगली गैंग उचाना किंग के नाम से आईडी बना असलहा के साथ फोटो अपलोड करने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शुक्रवार को शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
उचाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इंस्टाग्राम पर जंगली गैंग उचाना किंग के नाम से एक आईडी बनाई गई है। जिस पर असलहा से लैस युवकों की फोटो अपलोड की गई हैं। इस आईडी में अलग-अलग असलहा के साथ फोटो अपलोड की गई थी। जिन युवकों की असलहा के साथ फोटो डाली गई थी, उनकी शिनाख्त नही हुई। फोटो से भय का माहौल पैदा हो रहा है। उचाना थाना के जांच अधिकारी आजाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव