जींद : इंस्टा पर बने दोस्त ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

 


जींद, 7 अक्टूबर (हि.स.)। उचाना थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम दोस्त से मिलने पहुंची नाबालिग लड़की से आरोपित द्वारा दुष्कर्म करने पर इंस्टाग्राम दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

उचाना थाना इलाका गांव के एक व्यक्ति ने दो अक्टूबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी 14 वर्षीय बेटी घर से गायब हो गई। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। बाद में पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया। जांच के दौरान सामने आया कि नाबालिग लड़की की इंस्टाग्राम पर दोस्ती गांव बुडायन निवासी विक्रम से हो गई थी।

विक्रम ने उसे मिलने के बहाने बाहर बुला लिया। जिसके बाद आरोपित उसे अज्ञात स्थान पर ले गया। जहां पर नाबालिग के साथ उसने दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपित फरार हो गया। उचाना थाना पुलिस ने आरोपित विक्रम के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा