जींद : हरियावी सिंगर मासूम शर्मा पर महिला ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप

 


जींद, 27 जनवरी (हि.स.)। हरियाणवी गायक मासूम शर्मा एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। जुलाना थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके साथ मासूम शर्मा, उसके भाई विकास व दीपक, पिता बालकराम, माता शुकंतला, हरिओम व प्रवीन और 20 अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी।

महिला ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मासूम शर्मा पर पहले भी महिला ने छेड़छाड के आरोप लगाए थे लेकिन उस मामले में आरोपियों का आपस में समझौता हो गया था। कुछ माह पहले भी मासूम की भाभी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके घर के बाहर कुछ लोगों ने हवाई फायर किए थे। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। उस मामले में भी समझौता हो गया था।

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को 11 महीने पहले भी फोन पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। उनको दो अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमकाया गया था। इस दौरान कॉलर ने खुद को सुमित मलिक भैंसवाल बताते हुए गाली गलौज की थी। इस दौरान मासूम ने कॉल काट दिया। जिसके कुछ समय बाद ही दूसरे नंबर से व्हाट्सअप कॉल की गई और सुमित ने गैंग का नाम लेते हुए धमकाया। 16 मार्च 2021 को भी मासूम शर्मा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

धमकी देने वाला जींद जिले के ही जलालपुर खुर्द गांव का रहने वाला था, जिसे बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उस दौरान पूछताछ में पता चला था कि गुरुग्राम की एक युवती के कहने पर उसने मासूम शर्मा को धमकी दी थी। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने शनिवार को बताया कि जुलाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके साथ मासूम शर्मा, विकास, दीपक ने छेड़छाड़ की है और मारपीट की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपितों के के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र