जींद: इंस्टाग्राम पर असलहा के साथ फोटो अपलोड करने पर केस दर्ज

 


जींद, 21 दिसंबर (हि.स.)। इंस्टाग्राम पर असलहा के साथ फोटो अपलोड करने पर उचाना थाना पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि दीपक काकडौद की इंस्टाग्राम आईडी पर कुछ लोगों ने अवैध असलहा के साथ फोटो अपलोड की हुई है। जो लोग असलहा के साथ दिखाई दे रहे हैं, उनकी पहचान नहीं हो रही है। इंस्टा आईडी पर अपलोड की गई फोटो अपराध को बढ़ावा दे रही है। उचाना थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव