जींद : भाई के नाम पर हो गया अदालत में पेश, मामला दर्ज

 


जींद, 10 अक्टूबर (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने जज के रीडर की शिकायत पर अदालत में भाई की जगह पेश होकर अदालत को गुमराह करने कोशिश करने पर पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गुरुवार को एसडीजेएम नरवाना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव जाजनवाला निवासी सुरेश के खिलाफ अदालत मे मामला विचाराधीन है। जिस पर सुरेश को अदालत में पेश होना था लेकिन सुरेश की जगह पर उसका भाई राजकुमार अदालत में सुरेश बन कर पेश हुआ। जिसने सुबह के समय अदालत के समक्ष खुद को सुरेश के रूप मे प्रस्तुत किया और बयान भी कलमबद्ध करवाए।

आरोपित ने अदालती दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी सुरेश के नाम से किए। उस दौरान वकील वहां पर नही था लेकिन दोपहर बाद सुरेश के वकील ने अदालत को बताया कि जो व्यक्ति अदालत में पेश हुआ था, वह सुरेश नही बल्कि उसका भाई राजकुमार था। सुरेश की तबीयत खराब थी। वह दवाई लेने गया हुआ था। उसने अपने भाई राजकुमार को वकील के पास भेजा था लेकिन आरोपित खुद सुरेश बनकर अदालत को गुमराह करने की कोशिश की। शहर थाना नरवाना पुलिस ने आरोपित राजकुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, गुमराह करने की कोशिश करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा