जींद: उपभोक्ता के बैंक खाते निकले साढ़े छह लाख
जींद, 21 सितंबर (हि.स.)। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने सफीदों स्थित राहडा मोहल्ला के रहने वाले व्यक्ति के पीएनबी बैंक खाते से छह लाख 52 हजार रुपये की राशि गायब होने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
राहडा मोहल्ला निवासी सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पीएनबी बैंक राहडा मोहल्ला शाखा में खाता है। कुछ समय पहले उसने दुकान बेची थी। जिसकी राशि बैंक में जमा करवाई थी। गत 16 सितंबर को जब वह बैंक में राशि निकलवाने पहुंचा तो उसका खाता खाली था। जबकि उसके पास कोई ओटीपी नही आया और ना ही उसने कोई लिंक क्लिक किया। राशि खाते से गायब होने पर उसने बैंक मैनेजर से संपर्क साधा। जांचने पर पता चला कि उसके खाते से 1.70 लाख रुपये एचडीएफसी बैंक में, 1.50 लाख रुपये फेडरेल बैंक में, एक लाख रुपये एक्सिस बैंक में तथा दो लाख 32 हजार फैडरल बैंक के खाते में जाने ऑनलाइन जाने पाए गए। साइबर क्राइम पुलिस ने सुनील की शिकायत पर शनिवार काे अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा