जींद: बैंक में फर्जी दस्तावेज पेश कर 12 लाख का लोन लिया
जींद, 17 सितंबर (हि.स.)। आईसीआईसीआई बैंक में फर्जी दस्तावेज पेश कर एक व्यक्ति ने 12 लाख रुपये का लोन ले लिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर एक व्यक्ति को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर पवन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बैंक देशभर में वाहन तथा व्यक्तिगत लोन की सेवा देता है। गांव पेगां निवासी प्रवीण ने व्यक्तिगत लोन के लिए शाखा से संर्पक किया। विधिवत आवेदन भी कर दिया गया। जिसके साथ पेन कार्ड की कॉपी, आधार कार्ड कॉपी, सैलरी स्लीप, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट कॉपी प्रस्तुत किए गए। 31 जनवरी 2023 को प्रवीण के खाते में 12 लाख रुपये की लोन राशि भेज दी गई। लोन की किश्त न भरने पर जब प्रवीण के दस्तावेज खंगाले गए तो सामने आया कि जो दस्तावेज प्रवीण ने प्रस्तुत किया थे, वे सब फर्जी थे। प्रवीण ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलीभगत की और फर्जीवाड़े को अंजाम देते हुए बैंक के साथ 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पवन कुमार की शिकायत पर प्रवीण कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा