जींद : कनाडा भेजने का झांसा देकर 16 लाख ठगे

 


जींद, 18 जून (हि.स.)। अलेवा थाना पुलिस ने वर्क वीजा पर युवक को कनाडा भेजने का झांसा दे 16 लाख रुपये ठग लिए गए। मंगलवार को पुलिसने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

गांव अलेवा निवासी रणवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बुआ गांव दूभल कैथल में विवाहित है। वह अपनी बुआ के घर गया हुआ था। वहां पर उसकी मुलाकात गांव दूभल निवासी आकाश तथा विजेंद्र से हुई। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे युवकों को विदेश भेजने का काम करते हैं। दोनों की बातों में आकर उसने अपने बेटे विपिन को कनाडा भेजने की बात कही। जिसकी एवेज में आरोपितों ने 23 लाख रुपये मांगे। उनके खाते में 16 लाख रुपये भी डाल दिए गए।

जब उन्होंने जांच की तो वीजा फर्जी निकला। जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो आरोपितों देने से इंकार कर दिया। मंगलवार को जानकारी देते हुए अलेवा थाना के जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि पुलिस ने रणबीर की शिकायत पर आरोपित आकाश, बिजेद्र तथा दलजीत के खिलाफ धोखाधडी, इमीग्रेशन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन