जींद: कनाडा में रहने वाले रिश्तेदार बन ठगे 6.39 लाख का चूना
जींद, 31 दिसंबर (हि.स.)। जींद। साइबर थाना पुलिस ने विदेश में बैठे दूर का रिश्तेदार बता एक व्यक्ति से 6.39 लाख रुपये ठगने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रविवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव बेलरखां निवासी कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत नौ अक्टूबर को उसके फोन पर व्हाट्सअप कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कनाडा में रहने वाला रिश्तेदार बताया। साथ ही उसके खाते में राशि भेजने के बारे में बताया। राशि एजेंट को उसकी मां के इलाज के लिए देने का कहा। कुछ समय के बाद एजेंट का फोन आया और खाता नंबर देते हुए राशि भेजने के बारे में कहा। जिस पर उसने 2.40 लाख रुपये खाते में भेज दिए। दस अक्टूबर को फिर से तीन लाख रुपये भेजे गए।
उसके बाद वीजा रद्द करने की धमकी देकर 99 हजार रुपये ओर डलवा लिए। जिसके बाद उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। साइबर थाना के जांच अधिकारी जगदीप ने बताया कि पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव