आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 20 लाख ठगे
जींद, 16 सितंबर (हि.स.)। शहर थाना सफीदों पुलिस ने अस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा बनवा बीस लाख रुपये की राशि ऐंठ ली। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सफीदों निवासी बलबीर सिंह ने साेमवार काे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव नडाली फतेहगढ़ पंजाब निवासी बलविंद्र उनका दूर का रिश्तेदार है। उसने बताया कि उसका भांजा रूद्रपुर उत्तराखंड निवासी अमनप्रीत विदेश भेजने का कार्य करता है। बलविंद्र की बातों में आकर उसने अपने बेटे हरप्रीत को विदेश भेज कर नौकरी लगवाने की बात कही। विदेश भेजने की एवज में बीस लाख रुपये की डिमांड की। 23 फरवरी 2023 को 40 हजार रुपये यूपीआई से आरोपितों को भेज दिए। आरोपितों ने इंग्लैंड के लिए वीजा अप्लाई किया लेकिन वह कैंसिल हो गया। जिसके बाद आरोपितों ने उसके बेटे को अस्ट्रेलिया भेजने के लिए कहा। जिसकी एवज में आरोपितों ने 29 लाख रुपये ले लिए। आरोपितों ने उसके बेटे हरप्रीत का वीजा दे दिया। जांच करने पर वह फर्जी पाया गया। गत 30 अक्टूबर को उसके बेटे हरप्रीत की मौत हो गई। जिस पर उसने रुपये वापस मांगे तो आरोपितो ने नौ लाख रुपये वापस कर दिए। जबकि 20 लाख रुपये बकाया रह गए। काफी समय बीत जाने के बाद भी उसकी राशि वापस नही लौटाई गई। पुलिस ने बलबीर की शिकायत के आधार पर बलविंद्र तथा अमनप्रीत के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा