जींद: आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर ठगे 40 लाख ठगे

 


जींद, 8 अगस्त (हि.स.)। अस्टे्रलिया भेजने के नाम पर लगभग 40 लाख रपये ठगने पर पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

गांव मुआना निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे आकाश व जितेंद्र के बेटे सूरज काम की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उसकी मुलाकात पंजाब के गुरदासपुर निवासी जसप्रीत संधू, करनाल के घरौंडा निवासी महिला नीरज सैनी व उसके पति अजय सैनी से हुई।

उन्होंने आश्वासन दिया कि वे आकाश व सूरज को जायज तरीके से अस्ट्रेलिया में वर्क वीजा पर भेज देंगे। इसके लिए कागजी कार्रवाई व वर्क वीजा प्राप्ति के लिए 40 लाख रुपये का खर्च आएगा। वे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के चलते आरोपितों के झांसे में आ गए। मार्च 2023 से लेकर अगस्त 2023 तक अलग-अलग तारीख में उन्होंने आरोपितों को पैसे दिए। इसके बाद आरोपितों ने उन्हें अमृतसर बुलाया और कहा कि उनका जहाज अमृतसर से अस्ट्रेलिया जाएगा। फिर सूरज व आकाश अमृतसर गए।

उस समय उसके पास साढ़े तीन लाख रुपये के डॉलर थे लेकिन वहां से पांच-छह दिन अमृतसर में रख कर दिल्ली एयरपोर्ट से बैंकॉक भेजा गया। दिल्ली में आरोपितों का एक अन्य साथी था। उसी ने टिकट आदी करवाई थी। बैंकॉक मे आरोपित के अन्य साथी मिले और उन्होंने कई दिनों तक युवकों को बैंककॅाक में रखा। वहां से आरोपित आकाश व सूरज को वियतनाम भेजा। इसके बाद मोरक्को में जांच करने पर पाया कि दोनों के अस्ट्रेलिया के वीजा नकली व फ र्जी थे। इस कारण उन दोनों को वापस भारत डिपोर्ट कर दिया गया। रुपये वापस मांगने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने जसप्रीत संधू, नीरज सैनी व उसके पति अजय सैनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA