जींद : अमेरीका भेजने का झांसा दे ठगे 26.30 लाख
जींद, 8 मई (हि.स.)। अलेवा थाना पुलिस ने दो युवकों को अमेरीका भेजने का झांसा देकर 26 लाख 30 हजार रुपये ठगने पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, इमीग्रेशन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव अलेवा निवासी सदानंद ने बुधवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नवंबर 2022 में उसके ताऊ के मार्फत उसकी मुलाकात गांव छैने निवासी राजेश अहलावत से हुई थी। जिसके बाद मिलना-जुलना शुरू हो गया।
राजेश ने बताया कि वह युवकों को विदेश में भेजता है। राजेश की बातों में आकर उसने अपने भांजे रोहित तथा ताऊ के बेटे सतीश को अमेरीका भेजने के लिए कहा। जिसकी एवज में राजेश ने 60 लाख रुपये की डिमांड की। अगस्त 2023 में राजेश को 23 लाख रुपये दे दिए गए। दो लाख 30 हजार रुपये राजेश की पत्नी कविता तथा एक लाख रुपये टिकट बनवाने के लिए डलवाए गए। दोनों बच्चों को अमेरीका भेजने के नाम पर राजेश तथा उसके परिजनों ने कुल 26 लाख 30 हजार रुपये ले लिए। जिसके बाद दो युवक दुबई के अलमठी तक गए भी लेकिन उन्हें रास्ते में वापस लौटना पड़ा। जिस पर उन्होंने राजेश से रुपये वापस मांगे। लंबा समय बीत जाने के बाद भी रुपयों को वापस नही लौटाया गया। अब उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। ना ही घर पर मिल रहा है। बुधवार को जानकारी देते हुए अलेवा थाना के जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने सदानंद की शिकायत पर राजेश अहलावत, राकेश अहलावत, कविता अहलावत, सुमित अहलावत के खिलाफ धोखाधड़ी, इमीग्रेशन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव