जींद: धमतान साहिब गुरूद्वारा में माथा टेकने गई दो महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटी

 


जींद, 27 मार्च (हि.स.)। नरवाना खंड के गांव धमतान साहिब गुरूद्वारे में माथा टेकने गई दो महिलाओं के गले से दो सोने की चेन झपट ली। गढ़ी थाना पुलिस ने अभिभावकों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर लिया है।

गांव खेडर शेरखां निवासी कुलताज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ माथा टेकने गांव धमतान साहिब गुरूद्वारे में आया हुआ था। उसी दौरान किसी व्यक्ति ने भीड़ का फायदा उठा कर उसकी पत्नी के गले से सोने की चेन तोड़ ली। इसी प्रकार गांव भाना निवासी साबो देवी भी माथा टेकने के लिए गुरूद्वारा में लाइन में लगी हुई थी। उसी दौर किसी व्यक्ति ने उसके गले से भी सोने की चैन तोड़ ली। दोनों महिलाओं को घटना का उस समय पता चला जब वे भीड़ से निकल कर बाहर आए। गले से सोने की चेन को गायब पाया। गढ़ी थाना पुलिस ने दोनों महिलाओं के अभिभावकों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव